
उस दौर में जब महिलाओं के लिए पढ़ाई बहुत मुश्किल थी, तब बानू मुश्ताक ने अंध परंपराओं को तोड़ा। कट्टरपंथी लोग जमकर उनके विरोध उतर पड़े, तो बानू डिप्रेशन की शिकार हो गईं। अपनी उलझनों को वे लेखनी के माध्यम से व्यक्त करने लगी। उनका कहना था कि जैसे कुछ अंदर टूट रहा हो। एक बार लगा कि ज़िंदगी ख़त्म कर लें। लेकिन पति ने उन्हें बचा लिया। इस अनुभव ने उन्हें और संवेदनशील बनाया, जो उनकी कहानियों में झलकता है।
बानू की ये कहानियाँ उनकी सामाजिक सक्रियता से जुड़ी हैं और कर्नाटक की मुस्लिम महिलाओं के दैनिक संघर्षों को बयां करती हैं। 1970 और 1980 के दशक में देखे गए दलित आंदोलन, किसान प्रदर्शन, भाषा आंदोलन और पर्यावरण की लड़ाई ने उन्हें सजग लेखन के लिए प्रेरित किया।
बानू की ये कहानियाँ आत्मकथात्मक हैं, जहाँ हकीकत और कल्पना का संगम है। वह कहती हैं, ‘मेरा दिल ही मेरा अध्ययन क्षेत्र है।’
उनकी कहानियाँ उन महिलाओं की आवाज़ बनती हैं, जो धर्म, समाज और राजनीति की बेड़ियों में जकड़ी हैं, लेकिन अपनी गरिमा और आज़ादी की खोज में हैं।
Imprint: Penguin Swadesh
Published: Jan/2026
ISBN: 9780143481409
Length : 248 Pages
MRP : ₹299.00