आपके हाथ में आपका भाग्य और भविष्य छिपा हुआ है। ये रेखाएँ आपके अतीत और आने वाले समय की हर बात को खोलकर बता देती हैं।
डॉ. एल. आर. चौधरी तंत्र सम्राट तो हैं वह हस्तरेखा-विज्ञान के महान विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने व्यावहारिक ज्ञान से भरपूर पुस्तक लिखी है रेखाओं में छिपा भविष्य। वे इस कला के विकास का विश्लेषण भी करते हैं; और सबकुछ खोलकर कुछ इस तरह सामने रख देते हैं, मानो सच्चे जीवन की सच्ची कहानी कह रहे हों।
यह संपूर्ण पुस्तक चित्रों से सज्जित है और क्रमवार आपको एक-एक पाठ पढ़ाती है। रोग, विपत्ति, दुर्घटना, व्यापार में हानि, आत्महत्या की प्रवृत्ति, हताशा, दुख—सभी की इसमें पूर्व ज्ञान की विधि बताई गई है, ताकि मनुष्य उनसे सतर्क रहे और समय आने पर जूझने की हिम्मत जुटा सके। इस से एक लाभ यह भी है कि जीवन में सफलता और उन्नति के रास्ते भी सुझाती है।
Imprint: Penguin Swadesh
Published: Jul/2025
ISBN: 9780143477143
Length : 220 Pages
MRP : ₹250.00