Publish with us

Follow Penguin

Follow Penguinsters

Follow Penguin Swadesh

Dr. Nandita Shah/डॉ. नंन्दिता शाह

होम्योपैथ डॉ नंदिता शाह क्रान्तिकारी डायबिटीज़ निवारण कार्यक्रम के लिए मशहूर हैं। डॉ शाह स्वास्थ्य और जानवरों एवं प्रकृति के लिए पुन: संयोजन (SHARAN) की संस्थापक भी हैं और उन्हें रोगियों के इलाज करने का छत्तीस साल का अनुभव है। उन्होंने मुंबई में होम्योपैथ के रूप में अपना करियर शुरू किया और न्यूनतम संख्या में दवाएँ निर्धारित कीं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्नत स्तर की होम्योपैथी सिखाई। उनको संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व में सेमिनार एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में आमन्त्रित किया गया।
उन्होंने ही पाया कि जब रोगियों ने अपने आहार में परिवर्तन किया, तो उनकी बीमारियाँ किसी भी दवा की तुलना में बहुत तेज़ी से ठीक हो जाती हैं – कि शरीर हमेशा ठीक होने के लिए काम करता है। डॉ शाह को भोजन के माध्यम से रोग को ठीक करने पर भारत में उनके अग्रणी कार्य के लिए “नारी शक्ति पुरस्कार 2016” से भी अलंकृत किया गया है। 

error: Content is protected !!