सिटी ऑफ़ जॉय डोमिनिक लापिएर का 1985 में लिखा गया चर्चित उपन्यास है। इसे 1992 में रोलैंड जोफ की एक फिल्म के रूप में रूपांतरित किया गया था। कलकत्ता को इस उपन्यास के बाद “सिटी ऑफ जॉय” का नाम दिया गया है, हालाँकि यह उपन्यास स्लम क्षेत्र पर आधारित था, जो इसके जुड़वां शहर हावड़ा में था। इस पर बनी फिल्म ने दुनियाभर में धाक जमा दी थी।
Catagory: Fiction
Fiction main category
